डेरा को लेकर अनिल विज का विवादित बयान, मचा भूचाल
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैंने जो भी दान किया है, वो बाबा को नहीं, डेरा सच्चा सौदा को किया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 8 Sep 2017 3:24 PM GMT
हरियाणा के स्वास्थ्य व खेल मंत्री अनिल विज ने बलात्कारी गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा को लाखों रुपये का दान देने पर सफाई दी है। विज ने कहा, 'मैंने जो भी दान किया है, वो बाबा को नहीं, डेरा सच्चा सौदा को किया है। इसके लिए हमने बाकायदा यूटिलाजेशन सर्टिफिकेट भी लिया है।'
I donated money to #DeraSachaSauda and not to the Baba( #GurmeetRamRahimSingh), we took utilization certificate also: Anil Vij,Haryana Min pic.twitter.com/wIWYeagDRT
— ANI (@ANI) September 8, 2017
ये भी पढ़ें: अंदर से ऐसा दिखता है राम रहीम का 'अय्याशी' वाला डेरा
मंत्री ने कहा कि चुनाव के समय हम वोट मांगने घर-घर जाते हैं। ऐसे में रास्ते में डेरा सच्चा सौदा का घर भी आएगा तो वहां भी जाएंगे। यह कोई कोई गैरकानूनी स्थान तो नहीं है। बता दें कि राम रहीम को रेप मामले में 20 साल की सजा मिलने के बाद डेरे के दान को लेकर हरियाणा के कई मंत्री निशाने पर आ गए हैं।
Chunav mein vote maangne ghar ghar jaate hain,raste mein koi #DeraSachaSauda ka ghar aaya toh vahan bhi jayenge: Anil Vij,Haryana Minister pic.twitter.com/vEUfrmwabz
— ANI (@ANI) September 8, 2017
सिरसा में आज डेरा सच्चा सौदा में भारी सुरक्षा के बीच पड़ताल जारी है। इस दौरान डेरे से बहुत सी हैरान कर देने वाली चीजें बरामद की गई हैं। सर्च अभियान के लिए प्रशासन ने सुरक्षाबलों की कुल 41 कंपनियों को तैनात किया है। इसके अलावा इस अभियान में 22 बैंक कर्मी, आयकर विभाग के अधिकारी समेत ताला तोड़ने में माहिर विशेषज्ञों को शामिल किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story