Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हरियाणा : अंबाला के युवक ने ऑनलाइन मंगवाया मोबाइल, निकला पत्थर

युवक ने मोबाइल की कीमत 4500 रुपए अदा कर दी, लेकिन जब पैकेट खोला तो उसमे से केवल पत्थर और एक चार्जर निकला।

हरियाणा : अंबाला के युवक ने ऑनलाइन मंगवाया मोबाइल, निकला पत्थर
X
Ambalas Youth Ordered Mobile Get Stone

अंबाला के मॉडल टाउन निवासी दीपक ने ऑनलाइन एक मोबाइल मंगवाया था, जिसे आज कूरियर कंपनी के कर्मचारी ने उसे डिलीवर कर दिया। दीपक ने मोबाइल की कीमत 4500 रुपए अदा कर दी, लेकिन जब पैकेट खोला गया तो उसमे से केवल पत्थर और एक चार्जर निकला।

इसके बाद जब दीपक ने सप्लाई करने वाले कर्मचारी व उसके बास से बातचीत की तो उन्होने कहा कि हमारे पैसा जैसा पैकेट आया है, वैसा हमने दे दिया है। इसमे हमारा कोई कसूर नही है।

स्नैपडील से मंगवाया था मोबाइल

दीपक ने यह मोबाइल स्नैपडील कंपनी से मंगवाया था। दीपक ने बताया कि वह इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को शिकायत करेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story