फेसबुक के जरिए भाजपा के 'मिशन 75' पर वकील का तंज, पुलिस ने किया मामला दर्ज
हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही पार्टियों के बीच खींचतान बढ़ती जा रही है। न सिर्फ जमीनी स्तर पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी तीखी नोकझोक हो रही है। ऐसे ही एक मामले में भाजपा आईटी सेल ने एक वकील के खिलाफ दर्ज करवाया है।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही पार्टियों के बीच खींचतान बढ़ती जा रही है। न सिर्फ जमीनी स्तर पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी तीखी नोकझोक हो रही है। ऐसे ही एक मामले में भाजपा आईटी सेल ने एक वकील के खिलाफ दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के ऊंचा गांव के वकील सुरेंद्र सिवाच सेक्टर-12 में प्रैक्टिस करते हैं। 24 सितंबर को उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए एक तस्वीर पोस्ट की। उस तस्वीर में 12-13 साल का एक बच्चा था जिसके सीने पर गोली लगी हुई थी।
वकील सुरेंद्र सिवाच ने उस फोटो पर कैप्शन लिखा था '13 साल की उम्र में छाती पर गोली दई मार, फिर भी कहते हो 75 पार'। इस पोस्ट को लेकर तमाम कमेंट आए, भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक पारस भारद्वाज ने इस मामले को संज्ञान में लिया।
पारस भारद्वाज ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए वकील को गिरफ्तार करने पहुंच गई, पुलिस के इस रवैए से वहां उपस्थित वकीलों ने हड़ताल कर दिया, वकीलों का कहना है कि यूं तो तमाम मामलों की कोई सुनवाई ही नहीं।
और इस मामले को तुरंत एफआईआर लिखी और गिरफ्तार करने पहुंच गई। वहीं फरीदाबाद के एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने इस मामले पर कहा कि वकील द्वारा डाली गई पोस्ट का हरियाणा से कोई मतलब नहीं है। इसलिए उनपर कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App