Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भाजपा महिला विधायक पर सिरफिरे युवक ने उठाया हाथ, समर्थकों ने कर दी जमकर धुनाई

अंबाला जिले के सरदेहड़ी गांव में एक कार्यक्रम में भाजपा विधायक संतोष चौहान सारवान लोगों से बातचीत कर रही थी उनकी समस्याएं जान रही थी तभी भीड़ से एक युवक उठा और विधायक संतोष चौहान को थप्पड़ जड़ दिया।

भाजपा की महिला विधायक को सिरफिरे युवक ने जड़ा थप्पड़, समर्थकों ने कर दी जमकर धुनाई
X
A young man Slaps To Mullana BJP Mla Santosh Sarwan In ambala

हरियाणा में एक सिरफिरे युवक ने भाजपा की विधायक को एक कार्यक्रम के दौरान थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने उसे जमकर पीटा और उसके बाद पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने युवक पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।

अंबाला जिले के सरदेहड़ी गांव में एक कार्यक्रम में भाजपा विधायक संतोष चौहान सारवान लोगों से बातचीत कर रही थी उनकी समस्याएं जान रही थी तभी भीड़ से एक युवक उठा और विधायक संतोष चौहान को थप्पड़ जड़ दिया।

इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई, लोग उसे पकड़कर पीटने लगे। किसी तरह बीच बचाव करके उसे समर्थकों के बीच से छुड़ाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मारपीट करने, लोक सेवक पर हमला करने व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर दिया।

वहीं आरोपी युवक के पिता ने कहा कि उनके बेटे की दिमागी हालत ठीक नहीं है इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों के पर्चे व रिपोर्ट भी दिखाई। रिपोर्ट के अनुसार युवक तलविंदर बायपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित है, उसका अंबाला में मनोरोग विशेषज्ञों से इलाज चल रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story