घर के बाहर से हुई चोरी हुई ब्रेजा कार, मामला दर्ज
पुलिस को दी शिकायत में पावेल निवासी बलबीर बस्ती फरीदकोट पंजाब ने बताया कि शनिवार को वह ब्रेजा गाड़ी में अपने चाचा के घर पर मिलने के लिए आया था।

रोहतक में बीती रात को चोरों ने उत्तम विहार स्थित अपने चाचा के घर आए एक व्यक्ति की ब्रेजा गाड़ी ही चोरी कर ली। गाड़ी में मालिक का पर्स भी रखा था, जिसमें कुछ नकदी समेत अन्य जरूरी दस्तावेज भी रखे हुए थे।
रविवार सुबह जब गाड़ी नहीं मिली तो पुलिस को शिकायत दी गई। जिसके आधार पर अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में पावेल निवासी बलबीर बस्ती फरीदकोट पंजाब ने बताया कि शनिवार को वह ब्रेजा गाड़ी में अपने चाचा के घर पर मिलने के लिए आया था।
रात को करीब 10 बजे उत्तर विहार नए बस स्टैंड के पास पहुंचा था। इसके बाद चाचा उसकी गाड़ी लेकर किसी को मिलने के लिए गए थे और रात को डेढ़ बजे वापस आकर गाड़ी खड़ी कर दी। जब रविवार सुबह उठे तो गाड़ी गायब मिली और इसके बाद बस स्टैंड पुलिस चौकी में शिकायत दी गई। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App