कार में लगी आग तो मचा हड़कंप, बच गई जान
कार के एसी से बदबू आने के बाद कार सवार बाहर उतरकर जांच करने लगे तो कार में आग लग गई। जिससे उनकी जान बच गई।

सोनीपत के केएमपी पर टोल प्लाजा के निकट कार में आग लगने से हडकंप मच गया। कार के एसी से बदबू आने के बाद कार सवार बाहर उतरकर जांच करने लगे तो कार में आग लग गई। जिससे उनकी जान बच गई। सूचना के बाद पहुंची फायर र्ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
सोनीपत के सोक्टर-15 का रहने वाला राहुल अपने साथी दीपक के साथ कार में सवार होकर केएमपी से वाया खरखौदा होते हुए आगे जाने के लिए निकला था। बताया गया है कि दोनों कार सवार जब केएमपी टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो उन्होंने कार का एसी चालू कर दिया।
एसी चालू करते ही उसमें से बदबू आने लगी। जिस पर उन्होंने कार को एक तरफ खड़ा कर दिया और नीचे उतरकर जांच करने लगे। इसी बीच कार के ईंजन में भयानक आग लग गई। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं पाया जा सका।
जिस पर फायर ब्रिगेड की टीम को अवगत कराया। कुंडली से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार जलकर ढांचे में तब्दील हो चुकी थी। आग से पीडि़त को काफी नुुकसान हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App