80th CRPF Anniversary : अजीत डोभाल ने जवानों को किया याद, बोले- ये विश्वसनीय बल
गुरुग्राम में आज सीआरपीएफ की 80वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल भी पहुंचे। अजीत डोभाल ने कहा कि 40 जवानों की शहादत को नहीं भुलाया जा सकता है। 40 जवानों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 March 2019 11:17 AM GMT
हरियाणा के गुरुग्राम में आज सीआरपीएफ की 80वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल भी पहुंचे। अजीत डोभाल ने कहा कि 40 जवानों की शहादत को नहीं भुलाया जा सकता है। 40 जवानों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं।
अजीत डोभाल ने कहा कि जब भी हम किसी बैठक में इस बात पर चर्चा करते हैं कि किस बल को भेजा जाना चाहिए, तो हम यही करते हैं कि सीआरपीएफ को भेजना चाहिए।
#WATCH National Security Advisor Ajit Doval speaks at the 80th CRPF Anniversary Parade in Gurugram, Haryana https://t.co/bUnZpdhxxy
— ANI (@ANI) March 19, 2019
क्योंकि ये एक विश्वसनीय बल है। हम उन पर पूरा भरोसा कर सकते हैं। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी विश्वसनीयता हासिल करने में सालों लगते हैं।
अभी हाल ही में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के काफीले पर हमला हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
वहीं अतंकी हमले के बाद राज्य में आतंक का सफाया करने के लिए पुलिस ने एनकाउंटर शुरू किया। जिसमें पुलवामा हमले का टॉप कमांडर मारा गया तो वहीं 5 जवान भी शहीद हो गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story