गोकशी का आरोपी गिरफ्तार, 8 महीने से था फरार
ट्रक में पंजाब से बैलों को गोकशी के लिए ठूंस-ठूंस कर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। ट्रक में 11 बैल क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे। पुलिस ने बैलों को मुक्त कराया।

रोहतक पुलिस ने गोकशी के मामले में 8 माह से फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। सीआई थ्री के निरीक्षक कप्तान सिंह ने बताया कि 21 फरवरी टीम ने एएसआई रघुनाथ के नेतृत्व में सूचना के आधार पर बाहरी बाइपास से ट्रक को रोककर चेक किया था।
इस दौरान ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। ट्रक में पंजाब से बैलों को गोकशी के लिए ठूंस-ठूंस कर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। ट्रक में 11 बैल क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे। पुलिस ने बैलों को मुक्त कराया।
पुलिस टीम ने आरोपित के खिलाफ हरियाणा गौ संवर्धन एवं गोकशी अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत थाना शिवाजी कालोनी में केस दर्ज किया था। फरार चल रहे ट्रक चालक मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद मतलूब को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पाया गया कि आरोपित पंजाब से बैलों को ट्रक में लेकर आया था। मामलें की गहनता से जांच की जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App