हरियाणा : कैथल में बदमाशों का शराब कारोबारी पर धावा, लूटे 50 लाख रुपए
हरियाणा के कैथल में लूट का एक बड़ा मामला सामने आया है। 50 लाख की लूटकर भागे बदमाशों में एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया है

हरियाणा के कैथल से 50 लाख लूट का हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है। जिले के ढांड रोड पर हुड्डा सेक्टर 19 के सामने शराब की थोक दुकान के बाहर 10-12 युवकों ने दुकान के मालिक सुरेश कुमार पर हमला किया और 50 लाख लूटकर फरार हो गए।
लूट की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह हरकत में आते हुए शहर में नाकेबंदी की और एक बदमाशों के ग्रुप के एक व्यक्ति को गाड़ी सहित पकड़ लिया, बाकी बदमाश भागने में सफल रहे। पुलिस की टीम उनकी गिरफ्तारी के लिे जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
पुलिस हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही छापेमारी करके बदमाशों को रोका गया पर वह मौका देखकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी बड़े अफसरों को दे दी गई है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App