930 ट्यूबवेल उपभोक्ता में 497 ने लिया सरचार्ज माफी योजना का लाभ
ट्यूबवेल उपभोक्ता सरचार्ज माफी योजना का लाभ लेने में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं। सरचार्ज माफी योजना का लाभ 15 दिसंबर तक 930 ट्यूबवेल उपभोक्ता में से 497 उपभोक्ताओं ने ही लिया है।

ट्यूबवेल उपभोक्ता सरचार्ज माफी योजना का लाभ लेने में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं। सरचार्ज माफी योजना का लाभ 15 दिसंबर तक 930 ट्यूबवेल उपभोक्ता में से 497 उपभोक्ताओं ने ही लिया है। बिजली निगम द्वारा एपी (एग्रीकल्चर पंपिंग) उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूलने के लिए सरचार्ज माफी योजना शुरू की थी।
योजना के तहत 31 नवंबर तक आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं के सरचार्ज को माफ किया जाता था। किसानों द्वारा पर्याप्त रुचि न दिखाए जाने की स्थिति में योजना की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया था। अभी भी करीब 430 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने योजना के लिए आवेदन नहीं किया है,
जबकि योजना की अंतिम तारीख में 15 दिन शेष बचे हैं। योजना के लिए 842 उपभोक्ताओं में से 497 उपभोक्ताओं ने सरचार्ज माफी के लिए किया है। इन उपभोक्ताओं से बिजली निगम को 32.38 लाख रुपये का बिल प्राप्त हुआ है, जबकि 19.41 लाख रुपये का सरचार्ज माफ किया जा चुका है,
जबकि 433 उपभोक्ताओं पर अभी भी 44.12 लाख रुपये का बिल बकाया है, जबकि 88 उपभोक्ता (जिनके कनेक्शन काटे जा चुके हैं) उन्होंने भी योजना के लाभ के लिए कोई आवेदन नहीं किया है। इन उपभोक्ताओं पर विभाग का 24.56 लाख रुपये बकाया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App