हरियाणा न्यूज: 49 छात्र छात्रों ने मांगी राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु, जानें वजह
हरियाणा के झज्जर-सांपला मार्ग पर गांव गिरावड़ के पास स्थित एक मेडिकल कॉलेज के 49 छात्र छात्रों ने प्रबंधन की कार्यशैली से नाराज होकर राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की इज्जात मांगी है।

हरियाणा के झज्जर-सांपला मार्ग पर गांव गिरावड़ के पास स्थित एक मेडिकल कॉलेज के 49 छात्र छात्रों ने प्रबंधन की कार्यशैली से नाराज होकर राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की इज्जात मांगी है।
वर्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्रों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज में पाठ्यक्रम चलाने के लिए बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं।
Our lives ruined by World Medical College, Haryana. None are interested in giving justice. We don't want to live. Please give permission of MERCY KILLING/EUTHANASIA & Make our SOUL to RIP. We QUIT!!! https://t.co/2WkD25keNx@PMOIndia @rashtrapatibhvn @mlkhattar @drharshvardhan pic.twitter.com/44wGDWTwzz
— Neeraj Ahlawat (@neeraj_ahlawat) August 28, 2019
बता दें कि 49 छात्रों द्वारा लिखे इस पत्र में कहा है कि उन्होंने 2016 में रोहतक के पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित परामर्श के माध्यम से एडमिशन लिया था। छात्रों का कहना है कि कॉलेज के पास ना तो हमें पढ़ाने के लिए डॉक्टर हैं और ना ही इनके अस्पताल में मरीज है।
Other than focusing on studies these 25 students out of 150, who haven't submit there fees for the session despite administration extending date, are creating rukcus in the campus. The students had already filed a petition in High Court. Why don't they wait for its decision! https://t.co/DzmJYtMBpy
— Shekhar Singh (@ShekharSinghB) August 28, 2019
हाइकोर्ट में लगायी याचिका
मामले को लेकर छात्र हाइकोर्ट की शरण में भी पहुंच चुके हैं। छात्रों की तरफ से 2018 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। अन्य सुसज्जित कॉलेजों में उनके स्थानांतरण की मांग की गई
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App