25 दिन की बच्ची को उठा ले गया आवारा कुत्ता, लोगों ने बचाकर अस्पताल में किया भर्ती
साइबर सिटी गुरुग्राम से एक खौफनाक मामला सामने आया है। गली में घूमते एक कुत्ते ने चारपाई पर सो रही 25 दिन की बच्ची को निशाना बनाया और मुंह में दबाकर भागने लगा। लोगों ने उसके पीछे भागकर किसी तरह से बच्ची को बचाया।

साइबर सिटी गुरुग्राम से एक खौफनाक मामला सामने आया है। गली में घूमते एक कुत्ते ने चारपाई पर सो रही 25 दिन की बच्ची को निशाना बनाया और मुंह में दबाकर भागने लगा। लोगों ने उसके पीछे भागकर किसी तरह से बच्ची को बचाया।
सोहना की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में मध्य प्रदेश के उमेश अपनी झोपड़ी बनाकर रहते हैं। शनिवार को उनकी 25 दिन की बेटी बाहर चारपाई पर लेटी थी इसी दौरान वहां एक कुत्ता आया और उसने बच्ची को मुंह में दबाकर वहां से भागने लगा।
इसी दौरान पास मौजूद लोगों की नजर कुत्ते पर पड़ी तो वह बच्ची को छूड़ाने के लिए उसके पीछे भागे, लोगों को आता देख कुत्ता बच्ची को छोड़कर भाग गया। खून से लथपथ बच्ची को लेकर लोग इलाज के लिए भागे।
गंभीर रुप से घायल बच्ची को लेकर परिजन नागरिक अस्तपताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने गुरूग्राम रेफर दिया, वहां भी प्राथमिक इलाज करने के बाद बच्ची को सफदरजंग अस्पताल भेजा गया जहां बच्ची की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App