Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

रयान स्कूल प्रकरण की 10 बातें जो अब तक आपने नहीं हैं पढ़ीं

रयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के स्कूली छात्र प्रद्युम्न की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।

रयान स्कूल प्रकरण की 10 बातें जो अब तक आपने नहीं हैं पढ़ीं
X
रयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के स्कूली छात्र प्रद्युम्न की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में स्कूल प्रबंधन ही नहीं, हरियाणा सरकार भी हरकत में आ गई है। देशभर के लोगों में भी इस घटना को लेकर खासी नाराजगी देखी जा रही है। ये हैं इस कांड से जुड़ी 10 बड़ी बातें :-
1. इस मामले में एसआईटी की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें स्कूल में कई खामियों को उजागर किया गया है। इसी के आधार पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
2. एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर स्कूल प्रबंधन के दो बड़े कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
3. प्रदर्शनकारी अभिभावकों पर लाठीचार्ज करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम होने पर सोहना थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है।
4. खास बात यह है कि गुरुग्राम के रयान स्कूल कांड का असर अब दूसरे स्कूलों पर भी पड़ रहा है। ग्रेटर नोएडा में रयान इंटरनेशनल स्कूल में भी परिजनों ने में हंगामा किया है। गुरुग्राम की घटना से भी डरे हुए हैं। इस बीच रयान की फरीदाबाद शाखा में अभिभावकों ने शराब पीकर काम करने वाले सफाईकर्मी को पकड़ा है।
5. महिला एंव बाल विकास मंत्री मेनका गांधी भी इस कांड से बेहद दुखी हैं। इसलिए उन्होंने स्कूलों में नॉन टीचिंग स्टाफ में महिलाओं की नियुक्ति का सुझाव दिया है।
ये भी पढ़ें:-
क्या इसलिए रायन स्कूल में मासूम को मारा था कातिल ने
6. स्कूल में मारे गए प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने मामले की जांच CBI से कराने की मांग की है। इसके लिए वो सुप्रीम कोर्ट का भी रुख कर रहे हैं।
7. सुनने में यह भी आ रहा है कि गुरुग्राम के रयान स्कूल का मालिकाना हक भाजपा के एक नेता का है। यह भी कहा जा रहा है कि स्कूल में टीचरों और अभिभावकों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए मजबूर किया जा रहा था।
8. इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी बस कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही गांव वालों ने अशोक के परिजनों का बहिष्कार कर दिया है। अशोक सोहना के घमरोज गांव का रहने वाला है।
9. रयान इंटरनेशनल स्कूल को एहतियातन दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। आने वाले दिनों में स्कूल के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इसमें स्कूल की मान्यता रद्द करने का कदम उठाया जा सकता है।
10. छात्र प्रद्युम्न के मर्डर को लेकर अभी भी कई सवाल उठ रहे हैं। इनके जवाब न तो पुलिस के पास है और ना ही स्कूल प्रबंधक के पास। इस कांड में अनसुलझे सवालों की वजह से शक बढ़ना लाजिमी हो गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story