डिजिटल इंडिया के सपोर्ट में नहीं है फेसबुक डीपी, जानें क्या है इसकी हकीकत

डिजिटल इंडिया के सपोर्ट में नहीं है फेसबुक डीपी, जानें क्या है इसकी हकीकत
X
डिजिटल इंडिया का सपोर्ट करती हुई यह तस्वीर तिरंगे के रंगों से बनी है।
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से मुलाकात के पहले अपने फेसबुक प्रोफाइल बदल डाली थी। डिजिटल इंडिया का सपोर्ट करती हुई यह तस्वीर तिरंगे के रंगों से बनी है। फेसबुक ने यूजर्स को ये विकल्प दिया कि वो भी तिरंगे के रंगों वाली अपना प्रोफाइल पिक बना सकते हैं। इस ऑप्शन के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने डिजिटल इंडिया के समर्थन में अपनी प्रोफाइल पिक को भी तिरंगे के रंग में रंग दिया।
लेकिन हकीकत ये है कि मार्क जुकरबर्ग का ये इरादा बिल्कुल नहीं था कि डिजिटल इंडिया का प्रचार करे बल्कि इसके पीछे की हकीकत ही कुछ और है। खबर ये आई है कि असल में फेसबुक डिजिटल इंडिया को समर्थन देने के नाम पर इसके ज़रिए अपने विवादित प्रोजेक्ट इंटरनेट.ओआरजी के लिए समर्थन जुटा रहा है।
हालांकि फेसबुक ने इस संबंध में सफाई देते हुए कहा है कि फेसबुक प्रोफाइल पिक अपडेट करने और इंटरनेट.ओआरजी में कोई संबंध नहीं है। यह सब इक इंजीनियर की गलती के कारण हुआ है। प्रोफाइल पिक अपडेट करने वालों में कई बड़े नाम भी शामिल हैं जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हैं। इसके अलावा
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन, क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग और हरभजन सिंह जैसी हस्तियों ने भी अपनी प्रोफाइल पिक बदली है।
पीएम मोदी ने इसके लिए फेसबुक सीईओ को धन्यवाद भी दिया और कहा कि "डिजिटल इंडिया सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद मार्क जुकरबर्ग। मैंने डिजिटल इंडिया के प्रयासों के समर्थन में अपनी डीपी बदल ली है। आप भी अपनी डीपी बदल सकते हैं"।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story