Viral Video: गोविंदा के बेटे का हुआ एक्सीडेंट मौके पर पहुंच उन्होंने बनाया वीडियो
यह हादसा 24 जून की रात तकरीबन 8 बजे मुंबई के जुहू एरिया में हुआ था। उनके बेटे की कार को सामने से दूसरी कार ने टक्कर मार दी थी। वहीं कार में उनके बेटे यशवर्धन भी मौजूद थे।हांलाकि की हादसे की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के बेटे यशवर्धन की कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद गोविंदा ने घटनास्थल पहुंच कर लोगों से बातचीत की और वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#Govinda's son #YashvardhanAhuja suffers a few injuries as he meets with a car accident in Mumbai pic.twitter.com/99H58LYB3E
— Whats In The News (@_whatsinthenews) June 25, 2020
यह हादसा 24 जून की रात तकरीबन 8 बजे मुंबई के जुहू एरिया में हुआ था। उनके बेटे की कार को सामने से दूसरी कार ने टक्कर मार दी थी। वहीं कार में उनके बेटे यशवर्धन भी मौजूद थे।हांलाकि की हादसे की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
वहीं गोविंदा ने जानकारी देते हुए बताया है कि यशवर्धन बिल्कुल ठीक ठाक हैं, उन्हें कोई भी चोट नहीं आई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके बेटे यशवर्धन कार ड्राइव कर रहे थे कि अचानक से सामने से एक कार ने आकर टक्कर मार दी। यशवर्धन के हाथों में कुछ चोटें आई हैं, चिंता की कोई बात नहीं है।
Also Read: दीपिका पादूकोण ने एक्सपर्ट से सुसाइड और डिप्रेशन पर की चर्चा, देखें वीडियो
कार में भी कुछ स्क्रेच आए हैं।वहीं गोविंदा ने बताया कि हमने पुलिस थाने में शिकायत इसलिए दर्ज नहीं करवाई है क्योंकि गाड़ी यश चोपड़ा की थी और उनका ड्राइवर कार चला रहा था। यश से हमारे अच्छे संबंध हैं।