तमिलनाडु के वन मंत्री ने आदवासी समुदाय के लड़के से उतरवाए जूते, वायरल हुआ Video
तमिलनाडु के वन मंत्री डिंडीगुल श्रीनिवासन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंत्री आदवासी समुदाय के एक लड़के से जूते उतरवा रहे हैं।

तमिलनाडु के वन मंत्री डिंडीगुल श्रीनिवासन का गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में वन मंत्री आदिवासी समुदाय के एक लड़के से जूते उतरवाते हुए दिखाई दें रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत की खूब आलोचना हो रही है। उन्होंने थेप्पाकाडु में एक हाथी शिविर के उद्घाटन के दौरान आदिवासी लड़के से अपने जूते उतरवाए।
घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर वन मंत्री विवादों में घिर गए हैं। लोगों ने उनकी इस वीडियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही की मांग की है। दरअसल, श्रीनिवासन मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में हाथी शिविर का उद्धाटन करने आए थे। इस दौरान ही वह जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के साथ चल रहे थे, अचानक उन्होंने भीड़ में से एक लड़के को अपने पास बुलाया।
#TamilNadu Forest Minister Dindigul C Sreenivasan asks children from the tribal community to remove his slippers so that he can enter a temple in Mudumalai. He was in Mudumalai to inaugurate an elephant rejuvenation camp. | @DeccanHerald pic.twitter.com/3FE11DVL8W
— Sivapriyan E.T.B (@sivaetb) February 6, 2020
इसके बाद उन्होंने उससे जूते उतारने को कहा ताकि वह मंदिर में जाकर पूजा कर सकें। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर मंत्री की बहुत आलोचना हो रही है और लोग उनके खिलाफ SC/ST कानून के तहत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।