Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Fact Check: क्या सच में फेसबुक मेटा लीक कर सकता है आपका डेटा, जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई

Fact Check: सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें वायरल होती रहती हैं। इन खबरों के बीच ऐसी खबरें भी होती हैं, जिनको सच मानकर लोग शेयर करने लगते हैं। फेसबुक को लेकर एक ऐसी ही पोस्ट इन दिनों वायरल हो रही है। जानिए इस पोस्ट की सच्चाई...

fact check news facebook privacy policy change viral post
X

क्या सच में बदल रहा फेसबुक प्राइवेसी नियम।

Fact Check: ऐसा नहीं है कि फेक न्यूज सोशल मीडिया के आने के बाद फैलना शुरू हुए हैं। पहले भी झूठी खबरों (जैसे मुंह नोचवा के किस्से, बर्फ बनने की अफवाह आदि) के पंख हुआ करते थे। बस फर्क इतना हुआ है कि पहले लिखित रूप में न होकर मौखिक रूप में होता है। इसके बाद जब सोशल मीडिया आया, तो इन खबरों को फैलने में मात्र कुछ घंटे ही लगते हैं। ये पोस्ट वास्तव में इतने ज्यादा शेयर किए जाते हैं कि इन पर भरोसा कर पाना मुश्किल हो जाता है कि खबर वास्तव में सही है या गलत।

फेसबुक को लेकर एक ऐसी ही एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फेसबुक का मेटा वर्जन आपके पर्सनल डेटा का उपयोग कर सकता है। इसके लिए आप पोस्ट कर उसे सूचित कर दें कि वह आपके डेटा का उपयोग न करें। अगर ऐसा करता है, तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।

फेसबुक यूजर्स के अकाउंट पर ये पोस्ट देखने को मिल रही है कि मैं (नाम) फेसबुक को अपनी तस्वीरों, अपनी जानकारी या अपने प्रकाशनों, अतीत और भविष्य दोनों, मेरी या जहां मैं दिखाई देता हूं, का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता हूं। इस कथन के अनुसार, मैं फेसबुक को अपना नोटिस देता हूं, इस प्रोफाइल और/या इसकी सामग्री के आधार पर मेरी जानकारी, फोटो का खुलासा करना, कॉपी करना, वितरित करना, देना, बेचना या मेरे खिलाफ कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है। इस प्रोफाइल की सामग्री निजी है और गोपनीय जानकारी। गोपनीयता का उल्लंघन कानून द्वारा दंडित किया जा सकता है (यूसीसी 1-308-1 1 308-103 और रोम कानून)।

झूठ या सच

वायरल हो रहे इस पोस्ट की जब जांच की गई, तो सामने आया कि मेटा फेसबुक ऐसा कुछ नहीं कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक को लेकर वायरल हो रही पोस्ट पूरी तरह से गलत है। इस पोस्ट को शेयर न करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी ऐसा ही एक पोस्ट वायरल हुआ था। जिसको लेकर 27 नवंबर, 2012 को फेसबुक के न्यूजरूम सेक्शन ने एक बयान जारी कर वायरल मैसेज गलत बताया था।

Also Read: Cyber Crime के नाम से यूजर्स को आ रहे धमकी भरे मेल, जानिए सच्चाई

और पढ़ें
Priyanka Yadav

Priyanka Yadav

प्रियंका यादव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से एम वॉक इन मीडिया स्टडीज में परा स्नातक का कोर्स किया है। इसके साथ कई प्रतियोगिता पर कॉन्टेंट राइटिंग में भाग लिया। वर्तमान समय में हरिभूमि डिजिटल में करियर, नॉलेज, फैक्ट चेक के बीट पर बतौर वेब स्टोरीज, कॉन्टेंट राइटर और पद पर कार्यरत हूं। मुझे लिखना, नए विषयों के बारे में जानना और उनके बारे में पढ़ना पसंद है।


Next Story