Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Fact Check: कन्या सुमंगला योजना के तहत केंद्र सरकार देगी 4500 रुपये, जानें सच्चाई

Kanya Sumangla Yojana Fact Check: एक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार कन्या सुमंगला योजना के तहत लड़कियों को 4500 रुपये दे रही है।

Central government will give Rs 4500 under Kanya Sumangala Yojana
X

कन्या सुमंगला योजना के तहत केंद्र सरकार देगी 4500 रुपये

Kanya Sumangla Yojana Fact Check: सरकार देश की जनता के लगभग हर वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं (schemes) चलाती है, जैसे किसानों के लिए, गरीबों के लिए, बुजुर्ग लोगों के लिए, महिलाओं और लड़कियों के लिए। केंद्र सरकार (central government) के साथ-साथ कई राज्य सरकार भी अपने राज्य के लोगों के लिए योजनाएं चलाती है। इससे उनकी जिंदगी को थोड़ा बेहतर बनाया जा सके। हमारे देश में बेटियों को लक्ष्मी मां का रूप माना जाता है। ऐसे कई राज्य हैं, जहां पर बेटियों की स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में सरकारें सिर्फ उनके लिए अलग से स्कीम चलती हैं। इसकी जानकारी लोगों को विज्ञापन या फिर न्यूज के जरिये दी जाती है। अब ऐसा ही एक यूट्यूब चैनल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि कन्या सुमंगला योजना (kanya sumangla yojana) के तहत केंद्र सरकार हर महीने बेटियों को 4500 रुपये दे रही है। चलिए देखते हैं कि वायरल दावे में आखिर कितनी सच्चाई है।

क्या है वायरल वीडियो में किया गया दावा

Sarkari Vlog नाम के यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में यह दावा किया गया है कि जिनके परिवार में बेटियां हैं, उन्हें कन्या सुमंगला योजना (kanya sumangla yojana) के तहत केंद्र सरकार हर महीने 4,500 रुपये दे रही है। इसके साथ ही इस वीडियो में आवदेन करने के बारे में भी बताया गया है।

ये भी पढ़ें: PM Ladli Laxmi Yojana के तहत लड़कियों को मिलेंगे 1.80 लाख रुपये, जानिए सच

पड़ताल

वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था। इसके बाद PIB की फैक्ट चेक टीम ने इसकी पड़ताल करनी शुरू कर दी। उन्होंने इसकी पड़ताल के दौरान पाया कि वायरल हो रहा यह वीडियो फर्जी है। इसके बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि यह दावा फर्जी है, केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है। ऐसे में ये साफ हो जाता है कि इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है। यह सिर्फ लोगों के बीच भ्रम फैला रहा है।

कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश सरकार की है

बता दें कि कन्या सुमंगला योजना केंद्र नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों के पैदा होने से लेकर उनकी पढ़ाई और शादी तक की पूरी मदद करती है। सरकार की तरफ से ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि देश की बेटियां अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।

और पढ़ें
Next Story