दंगल गर्ल जायरा वासिम ने ‘सीक्रेट सुपरस्टार'' के लिए कही ये बड़ी बात
फिल्म दंगल के लिए जायरा वासिम को काफी सरहाना मिली थी।

बॉलीवुड की लिटिल दंगल गर्ल कही जाने वाली जायरा वासिम को उनकी पहली फिल्म दंगल के लिए काफी सरहाना मिली और इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। दिवाली पर रिलीज हुए आमिर खान और ज़ायरा वसीम की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने बॉक्स ऑफिस पर पांच दिन में 34.36 करोड़ का बिजनेस किया है।
इसे भी पढ़ें: EXCLUSIVE: आमिर खान ने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के खोले सीक्रेट्स
'सीक्रेट सुपरस्टार' पर मिल रही प्रशंसा को लेकर जायरा वसीम का कहना है कि ‘सीक्रेट सुपरस्टार' में उनके किरदार को लेकर को मिल रही प्रतिक्रिया को लेकर वह ज्यादा उत्साहित है। जायरा वसीम ने कहा कि लोग आमिर खान द्वारा निर्मित फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ कर रहे हैं और मेरे गृह राज्य जम्मू कश्मीर में सिनेमाघर हाउसफुल चल रहा है।
इसे भी पढ़ें: दंगल गर्ल जायरा हुई सेल्फिश, अब आमिर खान को नहीं मानती अपना आदर्श
जायरा ने कहा कि मुझे ‘दंगल' के मुकाबले इस फिल्म पर लोगों से अधिक वाहवाही मिली है। फिल्म के लिए लोगों ने अत्यधिक प्यार दिया है। दंगल गर्ल ने कहा कि मेरे जन्मदिन का उपहार मेरे फिल्म के लिए मिल रहा प्यार और सराहना है। मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं।वास्तव में जम्मू में सिनेमाघर हाउसफुल चल रहा है और मेरे दोस्तों को टिकट नहीं मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें: सपना चौधरी को इस हरियाणवी डांसर ने दी मात, 61 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं ये वीडियो
अभिनेत्री ने कहा कि ‘इनसिया' के तौर पर मेरे अभिनय को लेकर मेरे पिता से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार' में जायरा ने एक बच्ची का किरदार निभाया है जो गायिका बनने के लिए संघर्ष करती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- zaira wasim secret superstar zaira wasim birthday zaira wasim profile zaira wasim films zaira wasim upcoming film secret superstar income in box office secret superstar box office collection aamir khan secret superstar story aamir khan zaira wasim relation zaira wasim hot bold photos zaira wasim mms