15 PHOTO: कॉमेडी नाइट्स में धमाल मचाएंगे हरभजन और युवराज सिंह
सिद्धू ने भज्जी और युवी के साथ क्रिकेट से जुड़ी बहुत सारी पुरानी यादें ताजा कीं और जमकर मस्ती भी की।

X
मुंबई. टीवी के सबसे पॉप्यूलर शो कॉमेडी नाइट्स कपिल में जल्द ही क्रिकेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह शिरकत करेंगे। इस एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है। जल्द ही इस ऑन एयर किया जाएगा। शूटिंग के दौरान हरभजन, युवराज और शो के क्रू ने जमकर मस्ती की।
सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और कपिल देव के बाद युवराज और हरभजन कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में दर्शकों को गुदगुदाते नजर आएंगे। कपिल शर्मा ने युवी और भज्जी के साथ 3 जून को एक स्पेशल एपिसोड किया, जिसकी जानकारी ट्विटर पर दी। कपिल ने ट्वीट किया, 'मैंने अपने दोनों भाइयों युवराज और हरभजन के साथ शानदार शूट किया। बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं।'
इन दोनों क्रिकेटरों के पंजाब के एक और क्रिकेटर और शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू सेट पर मौजूद थे। बताया जाता है कि सिद्धू ने भज्जी और युवी के साथ क्रिकेट से जुड़ी बहुत सारी पुरानी यादें ताजा कीं और जमकर मस्ती भी की। एपिसोड ऑन एयर होने से पहले ही इसके कुछ फोटो ट्विटर पर वॉयरल हो गए हैं। हम आपके लिए लाए हैं ऐसे ही कुछ खास फोटो।
नीचे की स्लाइड्स में देखें, कपिल के शो पर पहुंचे युवराज, भज्जी और दृष्टि की कुछ खास तस्वीरें-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
नीचे की स्लाइड्स में देखें, कपिल के शो पर पहुंचे युवराज, भज्जी और दृष्टि की कुछ खास तस्वीरें-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story