कभी पाकिस्तान के पूर्व PM तो कभी Kishore Kumar से हुई मधुबाला को मोहब्बत, जानें कितनों संग जुड़ा एक्ट्रेस का नाम
हिंदी सिनेमा में अपनी खूबसूरती को लेकर के चर्चा में रही मधुबाला अपनी फिल्मों के साथ- साथ अपनी लव- लाइफ को लेकर के भी काफी सुर्खियों में रही हैं। एक्ट्रेस के जीवन पर लिखी किताब 'द मिस्ट्री एंड मिस्टीक ऑफ मधुबाला' में जर्नलिस्ट मोहन दीप ने उनके सभी किस्सों के बारें में लिखा है। एक्ट्रेस के लव-अफेयर्स की लिस्ट काफी लंबी थी। आज की स्पेशल स्टोरी में हम मधुबाला की मोहब्बत के किस्सों के बारें में बात करेंगे।

हिंदी सिनेमा में अपनी खूबसूरती को लेकर के चर्चा में रही मधुबाला (Madhubala) अपनी फिल्मों के साथ- साथ अपनी लव- लाइफ (Love- Life) को लेकर के भी काफी सुर्खियों में रही हैं। एक्ट्रेस के जीवन पर लिखी किताब 'द मिस्ट्री एंड मिस्टीक ऑफ मधुबाला' (The Mystery and Mystique of Madhubala) में जर्नलिस्ट मोहन दीप (Mohan Deep) ने उनके सभी किस्सों के बारें में लिखा है। अपनी किताब में मोहन दीप ने लिखा है कि वह एक पोस्सेस्सेड (Possessed) महिला थी। अंत तक अपनी इनसिक्योरिटीज (Insecurities) से ग्रस्त। उन्होंने सभी से प्यार किया और उन्हें खो दिया। एक्ट्रेस के लव-अफेयर्स की लिस्ट काफी लंबी थी। आज की स्पेशल स्टोरी में हम मधुबाला की मोहब्बत के किस्सों के बारें में बात करेंगे।
मधुबाला और बचपन का प्यार लतीफ
हर किसी के बचपन का प्यार होता है मधुबाला का भी था। कहा जाता है कि मधुबाला का जन्म दिल्ली के स्लम्स में हुआ था। वह अपने परिवार का भरण- पोषण करने के लिए मुंबई जाकर बस गई थी। मधुबाला जब दिल्ली में थी तब उनकी दोस्ती लतीफ (Latif) नाम के एक शख्स से हो गई थी। कहा जाता है कि मधुबाला के मुंबई में शिफ्ट होने से पहले दिल्ली की रहने वाले लतीफ पूरी तरह से डिप्रेशन में चले गए थे। मधुबाला ने दिल्ली छोड़ते समय लतीफ को एक गुलाब गिफ्ट में दिया था, जो उनके प्यार की निशानी बन गया। लतीफ ने उस गुलाब को लंबे समय तक अपने पास रखा और जब एक्ट्रेस का निधन हुआ तो वह गुलाब उन्होंने मधुबाला की कब्र पर रख दिया था। आज भी लतीफ 23 फरवरी (Death Date Of Madhubala) को मधुबाला की कब्र पर जाते हैं और एक्ट्रेस के ऊपर एक लाल गुलाब रखते हैं।
डायरेक्टर किदार शर्मा और मधुबाला
किदार शर्मा (Kidar Nath Sharma) ने मधुबाला को तब काम दिया जब उन्हें उस उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। ऐसा सुना जाता है कि किदार शर्मा ने जब पहली बार मधुबाला को देखा तो उन्हें एक्ट्रेस से पहली नजर का प्यार हो गया था। मधुबाला के लिए किदार का एकतरफा जुनून बढ़ता ही गया, लेकिन किदार का प्यार एक्ट्रेस की भावनाओं को बदल नहीं पाया था। मधुबाला, उस समय एक युवा लड़की होने के नाते, शायद यह सोचती थी कि वह एक बड़े आदमी, किदार से बेहतर किसी और की हकदार है। और उनकी 'कथित' एकतरफा प्रेम-कहानी का बहुत जल्द ही अंत हो गया था। हालांकि, मधुबाला की छोटी बहन मधुर बृज भूषण (Madhur Brij Bhushan) ने इस अफवाह में कुछ बातों का खुलासा किया था। उन्होंने कहा, "किदार शर्मा और मोहन सिन्हा उनके पिता बनने के लिए काफी बड़े थे।"
कमाल अमरोही संग प्यार परवान चढ़ा
अगला नंबर था डायरेक्टर कमाल अमरोही (Kamal Amrohi) का। वह उस समय की हॉरर फिल्म 'महल' (Mahal) के डायरेक्टर थे। महल उस समय की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी, और होती भी क्यों न जब आप किसी फिल्म के डायरेक्टर के साथ प्यार में हो तो वह पर्दे पर दिख जाता है। कहा जाता है कि कमल और मधुबाला एक- दूसरे के साथ घंटो वक्त बिताया करते थे। कमल के साथ बिताया हुआ मधुबाला का हर पल उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा वक्त था। उस समय की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों के रिश्ते को मधुबाला के पिता की भी मंजूरी मिल गई थी। एक्ट्रेस के पिता का कहना था, "आगे चलके इन दोनों की शादी हो जाए तो मुझे कोई एतराज नहीं है।"
जिस समय दोनों ने शादी करने की सोची उस समय कमल पहले से शादीशुदा थे। लेकिन, जाहिर तौर पर, मधुबाला के कुछ मुद्दे थे क्योंकि वह कभी कमल की दूसरी पत्नी नहीं बनना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने कमल पर उन्हें उनकी पत्नी और एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) को तलाक देने का जोर दिया था। कमल ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था और मधुबाला को अपनी पहली पत्नी के साथ तालमेल बिठाने के लिए कहा था, जिससे मधुबाला उदास थी। यहां तक की कहा तो यह भी गया कि मधुबाला ने कमल को अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के लिए 9 लाख रुपए की पेशकश भी की थी, लेकिन, उनकी बहन मधुर ने ऐसी सभी अफवाहों का खंडन किया था और कहा था, "कमल अमरोही एक शादीशुदा आदमी थे और हमारी आर्थिक स्थिति को देखते हुए, वह हमारे परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य, उन्हें 9 लाख रुपये कैसे दे सकती थी?"
मधुबाला और प्रेमनाथ
प्रेमनाथ (Prem Nath) और मधुबाला एक दूसरे से फिल्म 'बादल' (Badal) के सेट पर मिले थे। मधुबाला तब तक पहले से ही एक सुपरस्टार थीं और इन दोनों का ये रिश्ता 6 महीने तक चला था जिसके बाद वेटेरन एक्ट्रेस ने प्रेमनाथ से दूरी बनाना शुरू कर दिया था। जैसा कि मधुबाला की बहन मधुर ने फिल्मफेयर (Filmfare) को बताया, उनका रिश्ता धर्म के आधार पर टूट गया था। मधुर ने शेयर किया था, "आपा को पहले प्रेमनाथ से प्यार हुआ। रिश्ता छह महीने तक चला। यह धर्म के आधार पर टूट गया। एक्टर ने उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए कहा और आपा ने मना कर दिया।"
दिलीप कुमार के साथ रिश्ता था कुछ खास
मधुबाला और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के रिश्ते के बारें में तो आप सब कुछ जानते ही होंगे। ये रिश्ता 9 साल तक चला था और एक्ट्रेस के पिता की वजह से टूट गया था। कहा जाता है कि एक्ट्रेस ने इसे बनाने की बहुत कोशिश की वह दिलीप कुमार से फोन पर इस बारें में बात किया करती थी। उनकी फोन पर की गई बातचीत को एक्ट्रेस की बहन मधुर ने बताया था कि, दिलीप कुमार कहते थे कि अपने पिता को छोड़ दो मैं तुमसे शादी कर लूंगा। जिस पर मधुबाला कहती थीं, 'मैं तुमसे शादी करूंगी लेकिन घर आओ, सॉरी बोलो और उन्हें गले लगाओ'। यह जिद (अहंकार) था जिसने उनके प्यार को नष्ट कर दिया। लेकिन मेरे पिता ने उन्हें कभी भी सगाई तोड़ने के लिए नहीं कहा और न ही कभी उनसे माफी की मांग की।
ये तो था कहानी का एक पहलू लेकिन इस कहानी का दूसरा पहलू यह भी था कि मधुबाला ने एक साथ प्रेमनाथ और दिलीप कुमार को गुलाब भेज कर दोनों को एक जैसे नोट्स भेजे थे। उस समय पर मधुबाला के ऑफर को कोई रिजेक्ट नहीं कर सकता था। उन पर लिखी किताब में ऐसे ही एक वाक्ये का जिक्र है, जिसमें लिखा है कि मधुबाला एक टाइम पर अपने दोनों हीरो का साथ चाहती थी। लेकिन दोनों एक्टर्स उस समय एक फिल्म आन में साथ काम कर रहें थे, तो दोनों के बीच दोस्ती होनें लगी। दोस्ती हुई तो राज बाहर आने लगे और दोनों ने एक साथ मधुबाला नाम का खुलासा किया। दोनों ने एक्ट्रेस के प्रपोजल पर हां कर दी थी। मधुबाला ने दोनों को ही उल्लू बना दिया था। लेकिन एक्ट्रेस की बहन का इस पर कुछ और ही कहना था। मधुर ने कहा था, "आप मुझे बताइए अगर कमलनाथ और दिलीप कुमार दोनों मधुबाला की इस हरकत से नाराज थे तो उनके अंतिम संस्कार पर क्यों आते।"
जुल्फिकार अली भुट्टो संग मधुबाला की लव मिस्ट्री
मधुबाला की जिंदगी के आखिरी के कुछ सालों में जुल्फिकार अली भुट्टो (Zulfikar Ali Bhutto) आए थे। फिल्म इंडस्ट्री से अन्य लिंक-अप के उल्ट, जुल्फिकार बॉम्बे हाई कोर्ट में बैरिस्टर थे। ज़ुल्फ़िकार 'मुग़ल-ए-आज़म' (Mughal- E- Azam) के सेट पर रोज- रोज सिर्फ खूबसूरत अनारकली की एक झलक पाने के लिए आते थे। उनका रूमर्ड अफेयर काफी कम समय के लिए था और यह कहा गया था कि उनके रिश्ते में भविष्य के लिए कोई उम्मीद नहीं थी क्योंकि मधुबाला अभी भी दिलीप कुमार के साथ अपने आखिरी ब्रेक-अप से दर्द में थी। जुल्फिकार के साथ उनका रिश्ता आज भी एक रहस्य बना हुआ है। बाद में ये ही जुल्फिकार अली भुट्टो पाकिस्तान (Pakinstan PM) के प्रधानमंत्री बने थे।
किशोर कुमार के साथ हुआ मधुबाला और उनकी प्रेम कहानी का अंत
यह उनके जीवन के अंतिम साल थे जब मधुबाला उन सभी अनस्टेबल रिलेशनशिप्स से थक चुकी थीं, जिनसे उन्होंने डील किया था। वह एक स्थिर रिश्ते और साथी के लिए तरस रही थी और तभी उनकी मुलाकात किशोर कुमार (Kishore Kumar) से 'चलती का नाम गाड़ी' (Chalti Ka Naam Gaadi) और 'हाफ टिकट' (Half Ticket) की शूटिंग के दौरान हुई। किशोर और मधुबाला ने साल 1960 में शादी कर ली थी, जिसके बाद वे लंदन चले गए थे, जहां मधुबाला के दिल में एक छेद होनें की बात का पता चला था और डॉक्टरों ने कहा था कि उनके पास जीने के लिए केवल दो साल हैं। मधुबाला की बीमारी के बारे में पता चलने पर किशोर कुमार की क्या प्रतिक्रिया थी, इस बारे में मधुर ने बात करते हुए कहा था, "शादी के बाद वे लंदन चले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनके पास जीने के लिए केवल दो साल हैं। उसके बाद किशोर ने एक्ट्रेस को यह कहते हुए हमारे घर छोड़ दिया, 'मैं इसकी देखभाल नहीं कर सकता। मैं अक्सर बाहर रहता हूं'। लेकिन मधुबाला उनके साथ रहना चाहती थी। हालांकि वह दो महीने में एक बार उनसे मिलने आ जाते थे। शायद वह खुद को उनसे अलग करना चाहते थे ताकि अंतिम अलगाव में उन्हें चोट न पहुंचे। लेकिन किशोर ने कभी भी मधुबाला के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया था। उनके डॉक्टर के खर्चों को उठाया। वे नौ साल तक शादीशुदा रहे थे। "