2018 में जब इन अभिनेत्रियों की ग्लैमरस इमेज इनकी एक्टिंग के आड़े आई, बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल
बॉलीवुड हर साल कई जॉनर पर फिल्में बनाता रहता हैं। हर साल की तरह बॉलीवुड ने भी इस साल परमाणु, जीनियस आदि फिल्में बनाई जिसमें जैकलीन, डायना पेंटी आदि लीड में थी। लेकिन फिल्म में इनके काम को सराहा नहीं गया।

कुछ एक्ट्रेसेस काम से ज्यादा अपनी ग्लैमरस-सेक्सी इमेज की वजह से फिल्मों में आती हैं। फिल्म वाले भी इन्हें ऐसे ही रोल देकर अपना काम निकाल लेते हैं।
‘रेस-3’ में जैकलिन फर्नांडिस ने यही तो किया वरना उनके करने के लिए इस फिल्म में था ही क्या। ‘परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण’ में खुफिया अफसर बनीं डायना पेंटी का क्यूट-लुक आड़े आया।
ऐसी स्लिम-ट्रिम लड़कियां रैंप पर जंचती हैं, खुफिया मिशन पर नहीं। ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ में भी डायना का किरदार और काम हल्का रहा। इस फिल्म के साथ-साथ ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में आईं सोनाक्षी सिन्हा का काम भी साधारण रहा।
‘जीनियस’ में ईशिता चौहान भी बेअसर दिखीं। जीनियस में उनके साथ उत्कर्ष शर्मा, मिथुन चक्रवर्ती, नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में थे। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App