2018 में खान तिकड़ी न दिखा सकी कोई करिश्मा, सुनसान बॉक्स ऑफिस-फीका कलेक्शन
बॉलीवुड में इस साल तीनों खान अपना जलवा नहीं बिखेर सके। तीनों खान की आई फिल्मों को दर्शकों से नेगेटिव रिस्पांस मिला। इस साल तीनों खान दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाए।

साल के हीरोज के आकलन की बात जब होती है तो सबसे पहले जिक्र आता है खान-हीरोज यानी आमिर-सलमान-शाहरुख का। साल 2018 इस मायने में अनोखा रहा कि एक लंबे समय के बाद तीनों खान-हीरोज की फिल्में रिलीज हुईं।
इस साल आमिर और सलमान अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में तो खूब रहे लेकिन अपना दमखम न दिखा सके। उधर आमिर खान ने भी ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में अपने फैंस को निराश किया कि आखिर क्यों उन्होंने इस कदर लचर कहानी वाली फिल्म एक्सेप्ट की?
वैसे इस सच को भी नकारा नहीं जा सकता कि इस फिल्म में एकमात्र आमिर का किरदार ही सबसे ज्यादा पसंद किया गया, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया भी। सलमान खान ‘रेस-3’ में वही सब करते नजर आए, जो वह हमेशा करते रहे हैं।
न उनके किरदार में दम था और न ही उनकी अदाकारी में। शाहरुख खान साल के आखिर में आई ‘जीरो’ में एक बौने के किरदार में दिखे, उनका यह किरदार जरा हटकर जरूर था लेकिन वह कोई बड़ा करिश्मा न दिखा सके।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Aamir Khan Shahukh Khan Salman Khan सलमान खान आमिर खान शाहरुख खान बॉलीवुड न्यूज bollywood news thugs of hindostan zero race 3 bollywood flop movies 2018 बॉलीवुज की फ्लॉप फिल्में 2018 2018 की फ्लॉप फिल्में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जीरो रेस 3 bollywood highest opening movies 2018 bollywood superhit movies 2018 happy new yar