बाप-बेटों की तिकड़ी दर्शकों पर नहीं चढ़ा पाई ''गुजराती फंकार'', ओपनिंड डे रहा फीका
फिल्म ''यमला पगला दीवाना'' की तीसरी सीरीज कल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन दर्शकों ने फिल्म के तीसरे पार्ट को पसंद नहीं किया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 Sep 2018 9:08 AM GMT
फिल्म 'यमला पगला दीवाना' की तीसरी सीरीज कल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन दर्शकों ने फिल्म के तीसरे पार्ट को पसंद नहीं किया। बता दें कि फिल्म ओपनिंग डे पर बेहतरीन कमाई नहीं कर पाई।
फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2 करोड़ के करीब की कमाई की। लगता है कि दर्शकों को देओल परिवार का गुजराती फंकार पसंद नहीं आया। लेकिन अब यह देखना होगा कि फिल्म वीकैंड पर कितना कलेक्शन कर पाती है।
बता दें कि 2011 में आई फिल्म 'यमला पगला दीवाना' ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 7.64 करोड़ का बिजनेस किया। साथ ही यमला पगला के दूसरे पार्ट ने ओपनिंग डे पर 6.36 करोड़ की कमाई की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Yamla Pagla Deewna Phir Se Box Office Collection Day 1 Yamla Pagla Deewna Phir Se Box Office Collection Report Bollywood News Sunny Deol Bobby Deol यमला पगला दीवाना फिर से कलेक्शन डे 1 बॉबी देओल सनी देओल Dharmendra Rekha Sonakshi Sinha रेखा सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान Salman Khan Stree Collection Day1
Next Story