IFFI 2018 में ''शोले'' के लेखक सलीम खान ''इफ्फी विशेष पुरस्कार'' से होंगे सम्मानित
जाने-माने पटकथा लेखक सलीम खान को सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ‘इफ्फी विशेष पुरस्कार'' से सम्मानित किया जाएगा।

जाने-माने पटकथा लेखक सलीम खान को सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ‘इफ्फी विशेष पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा।
गीतकार एवं पटकथा लेखक जावेद अख्तर के साथ ‘शोले' और ‘जंजीर' जैसी मशहूर फिल्में लिखने वाले सलीम खान को ‘भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव' (इफ्फी) के 49वें संस्करण में 28 नवम्बर को सम्मानित किया जाएगा।
It's a privilege for #IFFI to honour #SalimKhan for his outstanding contribution to Indian Cinema at #IFFI2018.
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) November 26, 2018
Join us in presenting the award to him at the closing ceremony of #IFFI2018.
प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 83 वर्षीय लेखक को 10 लाख रुपए कैश, एक प्रमाण पत्र और शॉल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने भी सोमवार को ट्विटर पर इस बारे में घोषणा की। राठौड़ ने लिखा कि ‘‘सलीम खान को सिनेमा में दिए उनके योगदान के लिए इफ्फी 2018 में सम्मानित करना गर्व की बात है। इफ्फी 2018 के समापन समारोह में उन्हें सम्मानित करने के लिए हमारे साथ आएं।''
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App