वर्ल्ड टेलीविजन डेः सबके दिलों पर राज करते हैं ये सीरियल्स
ये सीरिल्स इतने फेमस थे कि कोई भी इन्हे देखे बिना सोता नहीं था।

नई दिल्ली. 21 नवंबर यानी आज वर्ल्ड टेलीविजन डे के नाम से मनाया जाता है। और भारत में टेलीविजन 15 सितंबर 1959 में आया। आज के दौर में टीवी लोगों का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। वर्ल्ड टेलिवीजन डे के खास मौके पर आपको बता दें कि टेलीविजन 1925 में ही आ चुका था लेकिन, सन् 1950 तक इसकी पहुंच दुनिया भर में हो गई। दरअसल, जब टीवी ने अपना पैर पसारना शुरू किया तो नए-नए शोज आने लगे जो लोगों के बीच खासा चर्चित हो गए। ये शोज इतने चर्चित हुए कि हर किसी को दूसरे दिन का बेसब्री से इंतजार हुआ करता था, जिससे की वह आगे की कहानी देख पाएं। आज के खास मौके पर हम आपको टेलीविजन के उन शोज के बारे में बता रहे हैं जिन्हे छोटे से लेकर बड़े हर किसी को देखना बेहद पसंद था, इतना ही नहीं ये सीरिल्स इतने फेमस थे कि कोई भी इन्हे देखे बिना सोता नहीं था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App