आखिर दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी करने की असली वजह बताई
मैंने हमेशा भगवान से प्रार्थना की है कि मेरी जिंदगी में अच्छे लोग ही आएं, बुरे लोगों से मेरा सामना कभी न हो। ईश्वर ने भी मेरे साथ ऐसा ही किया। जब से मैं बॉलीवुड में आई हूं, तब से मुझे अच्छे लोगों के साथ काम करने को मिला है।

मैंने हमेशा भगवान से प्रार्थना की है कि मेरी जिंदगी में अच्छे लोग ही आएं, बुरे लोगों से मेरा सामना कभी न हो। ईश्वर ने भी मेरे साथ ऐसा ही किया। जब से मैं बॉलीवुड में आई हूं, तब से मुझे अच्छे लोगों के साथ काम करने को मिला है।
इन लोगों में एक ऐसा शख्स भी मिला, जिसकी वजह से मेरी जिंदगी बदल गई। मैं हसबैंड रणवीर सिंह की बात कर रही हूं। वह कमाल के एक्टर हैं, लेकिन उससे कहीं ज्यादा अच्छे इंसान हैं।
रणवीर अपनों को हमेशा खुश देखना चाहते हैं, इसके लिए अपनी तरफ से हर मुमकिन कोशिश करते हैं। वह बहुत इमोशनल भी हैं, इसलिए किसी का दिल दुखाना पसंद नहीं करते हैं।
उनका दिल बच्चों की तरह सच्चा है। वह मुझे बेइंतहा प्यार करते हैं, मुझे किसी टेंशन में, दुख में नहीं देखना चाहते हैं। मुझे खुश करने के लिए रणवीर हमेशा कुछ न कुछ करते रहते हैं।
रणवीर से मेरी मुलाकात 2012 में हुई थी, उस दौरान मुझे उनका दोस्ताना व्यवहार, सबको हंसाने का हुनर बहुत अच्छा लगा था। शुरुआत में उनमें एक अच्छा दोस्त नजर आया।
लेकिन कुछ ही सालों बाद मुझे अहसास हो गया कि रणवीर दोस्त से बढ़कर हैं। मुझ पर भी उनके प्यार का रंग चढ़ गया। अब हम हमेशा के लिए साथ हैं, पति-पत्नी बन गए हैं। मैं रणवीर का साथ पाकर बहुत खुश हूं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- deepika padukone ranveer singh bollywood news why deepika padukone married ranveer singh दीपिका पादुकोण बॉलीवुड न्यूज रणवीर सिंह deepika padukone marriage hidden facts deepika padukone wedding deepika ranveer marriage interesting facts deepika padukone know lesser facts ranveer singh lesser facts why deepika choose ranveer singh deepika padukone wedding dress deepika ranveer wedding