पार्टीज़ में ट्राय करें Kareena Kapoor के ये स्टाइलिश लुक्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हमेशा ही अपने लुक्स और स्टाइल स्टेंटमेंट के लिए लाइमलाइट में रहती हैं। फैंस भी उनके स्टाइलिश एटीट्यूड के दीवाने हैं।
करीना अक्सर पार्टी या फंक्शन में अपने स्टाइलिश अंदाज से फैशन को ट्रेंडी बना देती है। ऐसे में आप भी एक्ट्रेस की तरह इन स्टाइलिश लुक्स को कैरी कर सकते हैं।
कॉकटेल नाइट या पार्टीज़ में करीना की तरह ये ब्लैक सीक्वेंस वाली शिमर साड़ी कैरी कर सकते हैं। हॉल्टर नेक, बैकलेस ब्लाउस इस खूब जंचेगा। इसके साथ स्टोन इंयररिंग्स कैरी करें।
इन दिनों लाइलैक रंग काफी ट्रेड में। करीना की ये लाइलैक साड़ी किसी भी पार्टी में आपके लुक्स को चार चांद लगा देगी। इसके साथ हैवी क्रिस्टल ज्वेलेरी पहनें।
फैशनेबल दिखने के लिए इस तरह का शिमरी गाउन कैरी कर सकते हैं। बॉडी फिट गाउन आउटफिट आपकी बॉडी को परफेक्ट दिखाएगा साथ ही लुक में भी काफी स्टाइलिश लगेगा।
सीक्विन साड़ी इन दिनों फैशन में ट्रेंडी है। करीना की तरह ये पिंक-फूशिया रंग की सिल्वर शिमरी साड़ी किसी भी पार्टी में आपके लुक को ग्लैमरस बनाएगी।
सितारों से जड़ी इस तरह की साड़ी किसी भी पार्टी में आपके लुक को बेहद खूहसूरत बना देगी। इसके साथ हैवी ज्वेलेरी और स्मोकी मेकअप लुक रखें।