Birthday Special: परेश रावल की Top 5 जबरदस्त फिल्में

30 May 2024

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर परेश रावल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल की है।

उनका 30 मई 1955 को मुंबई में जन्म हुआ था। आज वह अपना 69वां बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर देखिए वो टॉप 5 फिल्में जिनमें उन्होंने आउटस्टेंडिंग परफॉर्मेंस दी।

हेरा फेरी- इस फिल्म में परेश रावल ने बाबूराव आप्टे का यूनिक किरदार निभाकर लोगों को खूब हंसाया है। फिल्म के दो पार्ट बने, और दोनों ही सुपरहिट रहे।

ओह माय गॉड (2012)- इस फिल्म में परेश रावल एक आम आदमी की भूमिका में दिखे जो कोर्ट जाकर भगवान के खिलाफ केस लड़ते हैं।

अंदाज अपना अपना (1994)- फिल्म में परेश रावल का डायलॉग- 'तेजा मैं हूं... मार्क इधर है', आज भी बहुत पॉपुलर है।

सरदार (1993)- इस फिल्म में परेश रावल ने स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल का जबरदस्त किरदार निभाया था।

हंगामा (2003)- ये फिल्म आज भी लोगों को खूब गुदगुदाती है। परेश रावल की एक्टिंग और डायलॉग आज भी बहुत फेमस हैं।