National Siblings Day: ये है बॉलीवुड के हिट भाई-बहनों की जोड़ी
10 अप्रैल को नेशनल सिब्लिंग डे मनाया जाता है। ये दिन भाई-बहनों के खास रिश्ते के लिए समर्पित होता है।
'नेशनल सिब्लिंग डे 2024' पर हम आपको बताने जा रहे है बॉलीवुड के हिट भाई-बहनों की जोड़ी जो रियल लाइफ में एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाते हैं।
करीना-करिश्मा कपूर: दोनों बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही हैं। बेबो और लोलो यानि करीना कपूर और करिश्मा एक-दूसरे पर जान छिड़कती हैं।
आलिया भट्ट-शहीन: इस समय की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर अपनी बड़ी बहन शाहीन पर प्यार लुटाती नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें काफी पसंद की जाती हैं।
अभिषेक-श्वेता: अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता का प्यारा बॉन्ड हमेशा ही देखने को मिलता है। दोनों भाई-बहन आपस में एक-दूसरे के साथ मस्ती भरे अंदाज में प्यार लुटाते नजर आते हैं।
शमिता-शिल्पा शेट्टी: 90's से लेकर अब तक पर्दे पर छाई रहने वालीं एक्ट्रेस शिल्पा अपनी बहन से कितना प्यार करती हैं, इसका जिक्र वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज़ के जरिए बताती रहती हैं।
सनी-विक्की कौशल: दोनों ही एक्टर्स बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। विक्की और सनी की जोड़ी लोगों को खूब पंसद आती है।
रणबीर-रिद्धिमा कपूर: कपूर खानदान की एक और भाई-बहन की जोड़ी भी हिट है। अक्सर रिद्धिमा और रणबीर का प्यारा बॉन्ड देखने को मिलता है।