बॉलीवुड के प्यारे कपल्स में शुमार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मलहोत्रा की खूब फैन-फॉलोइंग है।
फैंस इस कपल पर खूब प्यार लुटाते हैं। अक्सर दोनों अपनी प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।
हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में सिद्धार्थ और कियारा भी ग्लैमरस अंदाज में नजर आए थे।
फंक्शन के तीसरे दिन सभी सेलेब्स पारंपरिक परिधान में समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान कियारा-सिद्धार्थ भी इंडियन अटायर में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
कियारा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह अपने हसबैंड सिड के साथ रोमांटिक पोज देती दिख रही हैं।
एक्ट्रेस ने पिंक-येलो और गोल्डन कलर की खूबसूरत टिशू की साड़ी पहनी थी, जिसके साथ पोटली बैग हाथ में कैरी किया। तो वहीं सिद्धार्थ भी वाइट-गोल्डन शेरवानी पहने दिखे।
इन तस्वीरों में कपल एक दूसरे की बाहों में खोए दिख रहे हैं। कियारा के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।