50 की उम्र में महिलाएं कैरी करें Karishma Kapoor के ये स्टाइलिश लुक

90 की दशक टॉप एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं।
49 की उम्र में भी करिश्मा अपनी फिट बॉडी, स्टाइल सेंस और फैशन से आज भी यंग गर्ल को तगड़ी टक्कर देती हैं।
महिलाएं भी 50 की उम्र में करिश्मा कपूर की तरह फैशन और ड्रेसिंग सेंस कैरी कर स्टाइलिश लग सकती हैं।
पार्टीज में हैवी सूट और ज्वेलेरी कैरी कर महिलाएं अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं। हैवी वर्क वाले आउटफिट के साथ मेकअप मिनिमल रखें।
अपने आउटफिट्स में कलर का चयन जरूर करें। ब्राइट या वाइब्रेंट रंग के कपड़ों से आपका लुक और अपीरियंस दब सकता है।
साड़ी की सही ड्रेपिंग, एक्सेसरीज और हेयरस्टाइल व मेकअप आपके लुक के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूरण होता है। इसका जरूर ध्यान रखें।
जिन महिलाओं को साड़ी और सलवार-सूट पहनने के अलावा फैशनेबल कपड़े पहनना पसंद है, वे ट्रेंडी कपड़ों से अपना लुक बेहतर कर सकती हैं।
More Stories