ईद पर खूब जचेंगे हिना खान के लेटेस्ट सूट

टीवी की फेम एक्ट्रेस हिना आए दिन अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोरती रहती हैं।
ऐसे ईद का त्योहार आने में बस चंद दिन बचे है और आप अब भी अपनी ड्रेस को लेकर कंफ्यूज है कि क्या पहनें।
तो चलिए आज हम आपको हिना खान के कुछ लेटेस्ट सूट दिखाने जा रहे है, जो आप ईद के मौके पर पहन कर सकती हैं।
हिना खान की रेड फ्रॉक सूट आप ईद पर कैरी सकती है। इस सूट में आप काफी कंफर्टेबल और प्यारी भी लगेंगी।
इन दिनों ये सूट काफी ट्रेंड में है। ऐसे आप भी ईद के मौके पर पहन सकती है। ये सूट आपने लुक को और खूबसूरत बना देगा।
हिना खान का ये शरारा सूट ईद के लिए काफी बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे में आप भी इसे कैरी कर सकती हैं।
ईद के मौके पर एक्ट्रेस का ये अनारकली सूट आपके लुक और चार चांद बना देगा।
आजकल प्रिटेंड सूट काफी ट्रेंड में है और यलो कलर सभी का फेवरेट कलर होता है। ऐसे में आप भी ईद पर ये रंग का सूट जरूर कैरी करें।
More Stories