Beach Vacation पर कॉपी करें Celeb लुक, लगेंगी हसीना!

वेकेशन पर बीच जैसी लोकेशन का आनंद लेना हर किसी को पसंद होता है। वेकेशन पर अच्छी फोटो के लिए आउटफिट पर भी लोग ध्यान देते हैं।
अगर आपका बीच वेकेशन का प्लान बन रहा है तो आप इस तरह के सेलेब्रिटी लुक कॉपी कर सकते हैं।
लॉन्ग या शॉर्ट श्रग के साथ थ्री-पीस बिकनी आउटफिट कैरी कर सकती हैं। अनन्या पांडे का ये बेस्ट बीच लुक है। इसके साथ एक्सेसरीज़ पहनी सकती हैं।
जान्हवी का ये फ्लावर प्रिंटेड बॉडीकॉन ड्रेस आपके वेकेशन लुक के लिए बेस्ट है। इस तरह की ड्रेस वेकेशन पर जरूर स्टाइल करें।
ब्राइट कलर के स्विम वेयर जरूर ट्राय करें। बीच के लिए ये कंफर्टेबल होते हैं। असके साथ बीट्स वाले नेकपीस पेयर करें।
बीच साइड लोकेशन में घूमने के लिए प्राची देसाई का ये आउटफिट परफेक्ट है। ब्राइट रंग के कपड़ों में फोटो अच्छी क्लिक होती हैं।
लाइम ग्रीन कलर गर्मियों के वेकेशन में जरूर ट्राय करें। क्रोशेट आउटफिट बीच पर पहने जाते हैं, इसे भी कॉपी जरूर करें।
More Stories