पिंक सूट में बेहद प्यारी दिखीं... 'टू बी मॉम' प्रिया मलिक, शेयर की गोद भराई की PHOTOS

बिग बॉस सीजन 9 फेम प्रिया मलिक ने बीते दिनोंं अपनी प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज फैंस के साथ शेयर की थीं।
अब गुरुवार को प्रिया ने सोशल मीडिया पर गोद भराई की कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें उनके पति करण बख्शी भी नजर आए।
जहां एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली के साथ मिलकर पूरे रीति-रिवाज से गोदभराई की रस्में पूरी की है।
इस मौके पर प्रिया और करण के परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों में प्रिया अपने हाथ में गणेश और सरस्वती मां की मूर्तियां पकड़े हुए नजर आ रही हैं।
अपनी गोद भराई में प्रिया विंटेज स्टाइल का सिल्क सूट-सलवार पहने नजर आईं। इसके साथ ही उन्होंने मुगल झालर ओढ़नी भी ओढ़ रखी थी।
इसके साथ ही करण ब्लू कलर के कुर्ता-पायजामा के साथ प्रिंटेड नेहरू जैकेट में नजर आए।
आपको बता दें, प्रिया अगले महीने यानी अप्रैल में बच्चे को जन्म देने वाली है।
More Stories