Cannes Festival में ऐश्वर्या राय के टॉप 8 आइकॉनिक लुक

कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण का आगाज हो चुका है। इस बार भी बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी।
उनके कान्स फेस्टिवल में एक से बढ़कर एक लुक्स सराहे गए हैं। 2002 में कान्स डेब्यू के बाद से ही वह इवेंट में शामिल होती रही हैं।
2002 में उन्होंने गोल्डन रंग की साड़ी और ग्लोड ज्वेलेरी कैरी कर इंटरनेशनल पैमाने पर भारत का मान बढ़ाया था। ये उनका डेब्यू लुक था।
2004 में तीसरी बार वह डिजाइनर नीता लुल्ला की ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर उतरी थीं। वाइट कलर के राइमस्टोन से बनी ड्रेस में वह खूबसूरत लगीं।
ऐश्वर्या ने साल 2014 के कान्स फेस्टिवल में गोल्डन कलर की मर्मेड आउटफिट पहनकर रेड कार्पेट पर बिजलियां गिराई थीं।
2017 में उन्होंने डिज्नी थीम पर पाउडर ब्लू कलर का गाउन कैरी किया था। इवेंट में वह सिंड्रेला की तरह लग रही थीं।
उन्होंने 2018 में बटरफ्लाई इफेक्ट वाला क्रिस्टल से बना खूबसूरत गाउन पहना था। आज भी उनके ये लुक सुर्खियां बटोरती हैं।
More Stories