Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

VIDEO: सनी लियोन पर चढ़ा सांप, जानें कैसे बचाई जान?

सनी मूवी सेट पर कुर्सी पर बैठकर गंभीरता से स्क्रिप्ट पढ़ थी।

VIDEO: सनी लियोन पर चढ़ा सांप, जानें कैसे बचाई जान?
X

पोर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोनी इन दिनों अपनी मूवी‘तेरा इंतजार’के प्रमोशन में ​व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अरबाज खान के साथ जमने वाली है। इसी बीच सनी लियोनी अपनी स्क्रिप्ट पढ़कर सीन की तैयारी कर रही थीं कि अचानक उनके एक टीम मेंबर ने उनके ऊपर नकली सांप छोड़ दिया।

जिसे देखकर सनी लियोनी इतना डर गईं कि उछलकर वहां से भाग खड़ी हुईं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सनी सांप को अपने ऊपर देखर कर इतनी घबरा गईं थी जैस वह असली सांप हो।

यह भी पढ़ें- जेटली बोले- जो लश्कर का कमाडंर बनेगा, वह ज्यादा दिनों तक नहीं बचेगा

सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मेरी टीम ने मेरे साथ सैट पर शरारत की है।

वीडियो में देखा जा सकता है सनी मूवी सेट पर कुर्सी पर बैठकर गंभीरता से स्क्रिप्ट पढ़ रही होती हैं तभी पीछे से उनकी टीम मेंबर अपने हाथ में नकली सांप लेकर आता है और सनी के ऊपर डाल देता है।

My team played a prank on me on set!! @sunnyrajani @tomasmoucka mofos!!!!!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

इस दौरान सनी बुरी तरह से घबरा गईं, और सांप से पिछा छुड़ाकर जिस मेंबर ने उनके साथ ये हरकत की थी वो उसे मारने के लिए दौड़ पड़ीं।

हालांकि, इस मजाक से वो बहुत डर गई थीं। सनी लियोनी का यह वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story