Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Viral Video: आज बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या बच्चन ने अपने जन्मदिन पर गाया भजन, वायरल हुआ वीडियो

Viral Video: प्यारी आराध्या वीडियो में 'जय सिया राम' का भजन गा रही है जिसमे उन्हें राम की भक्ति में डुबा हुआ देख सकते है। यह वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और इसमें आराध्या बहुत ही खूबसूरत भी लग रही है। वैसे कोरोना के चलते परिवार ने यह तय किया है कि जन्मदिन पहले की तरह धूमधाम से सेलिब्रेट नही करेंगे। बस ये एक फैमिली सेलिब्रेशन होगा जिसमें घर के ही सभी सदस्य शामिल होंगे। लेकिन आराध्या इस जन्मदिन पर कैके काटेंगी।

आज बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या बच्चन ने अपने जन्मदिन पर गाया भजन, वायरल हुआ वीडियो
X

आज बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या बच्चन ने अपने जन्मदिन पर गाया भजन, वायरल हुआ वीडियो (फाइल फोो

Viral Video: आज ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का जन्मदिन है वह अपने 9वा जन्मदिन सेलिब्रेशन कर रही ही । परिवार के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों के उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी रहे है। इसी बीच आराध्या का एक बहुत ही क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे वह सिंगिंग करती नजर आ रही ही और साथ मे डांस भी कर रही है।

प्यारी आराध्या वीडियो में 'जय सिया राम' का भजन गा रही है जिसमे उन्हें राम की भक्ति में डुबा हुआ देख सकते है। यह वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और इसमें आराध्या बहुत ही खूबसूरत भी लग रही है। वैसे कोरोना के चलते परिवार ने यह तय किया है कि जन्मदिन पहले की तरह धूमधाम से सेलिब्रेट नही करेंगे। बस ये एक फैमिली सेलिब्रेशन होगा जिसमें घर के ही सभी सदस्य शामिल होंगे। लेकिन आराध्या इस जन्मदिन पर कैके काटेंगी।

आपको बता दे कि आराध्या सिर्फ मम्मी-पापा की ही लाडली नही वह पूरे परिवार की लाड़ली है खास बात ये है कि बिग बी अमिताभ बच्चन ने अलग अंदाज में आराध्या को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने ट्विटर पर आराध्या की 1 वर्ष से लेकर 9 वर्ष की उम्र तक की बहुत सी क्यूट फोटो का कोलाज शेयर किया, अमिताभ बच्चन ने आराध्या को हर वर्ष की फोटो दिखाई किस तरह से साल दर साल आराध्या बडी होती गई है।

Also Read: सर्दियों में इन चीजों का जरूर करें सेवन, पास भी नहीं आएगी कोई बीमारी

ट्वीट पर फोटो पोस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा Happy Birthday Aaradhya...All my Love इस पर सभी फैंस ने भी आराध्या को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

और पढ़ें
Shagufta Khanam

Shagufta Khanam

Jr. Sub Editor


Next Story