छोटे से कलाकार ''विरद त्यागी'' ने जीता विनर का खिताब
सबसे बड़ा कलाकार के विनर का नाम घोषित हो गया है।

सोनी टीवी पर आने वाले रिएलिटी शो 'सबसे बड़ा कलाकार' के विनर का नाम घोषित हो गया है। विजेता की ट्रॉफी को यूं को बहुत से कलाकार ख्वाहिश कर रहे थे लेकिन इस ट्रॉफी को 7 साल का छोटा सा कलाकर विरद त्यागी उड़ा ले गया।
विरद त्यागी ने इस शो के मच पर कई दमदार परफॉर्मेंस दी हैं। कभी विरद शो में लड़की बना तो कभी शायर लेकिन उसने हर एक्ट में कमाल कर दिया। इस शो को रवीना टंडन, अरशद वारसी और वर्मन ईरानी होस्ट कर रहे हैं। शो का अक्षी फाइनल टेलिकास्ट नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- शूटिंग पर बेहोश हुए कपिल शर्मा, शूटिंग किए बिना लौटे शाहरुख-अनुष्का
सभी जानना चाहते थे कि वो कौन सा नन्हा कलाकार होगा जिसने अपनी उम्दा एक्टिंग से ना सिर्फ सभी जज बल्कि हिदुंस्तान की जनता का भी दिल जीत लिया हो। कौन शो जीतेगा?
अब शो के विनर का नाम सामने आ गया। शो को जीतकर विरद काफी खुश हुआ। लखनऊ निवासी विरद त्यागी ने 'सबसे बड़ा कलाकार' के विजेता का खिताब अपने नाम करके नाम रोशन कर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App