Bigg Boss 11: विकास और पुनीश ने बचाई शिल्पा की इज्जत, जानें क्या हुआ
शिल्पा ने इज्जत बचाने के लिए विकास और पुनीश को शुक्रिया बोला।

टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादित शो में से एक बिग बॉस में आए दिन कुछ न कुछ घटते रहता हैं। कभी इस घर में दोस्त दुश्मन बन जाते हैं और दुश्मन दोस्त।
बिग बॉस के इस घर में पिछले सभी गिले शिकवे भुलाकर विकास और शिल्पा बहुत अच्छे दोस्त बन चुके हैं। विकास ने अपनी दोस्ती ऐसी निभाई कि शिल्पा को उनसे कहना पड़ा कि मेरी इज्जत बचाने के लिए शुक्रिया।
वॉरड्रोब मैलफंक्शन का शिकार होने से बची-
दरअसल शिल्पा शिंदे बिग बॉस के घर में वारड्रोब मैलफंक्शन का शिकार होने से बाल-बाल बच गईं। दरअसल हुआ यूं की शिल्पा, विकास और पुनीश एक दूसरे से खाने को लेकर बात कर रहे थे।
विकास उस समय सोफे पर बैठे थे और शिल्पा सोफे को पकड़कर खड़ी हुई थी। शिल्पा, विकास से कहती हैं कि अगर डॉक्टर उन्हें नॉनवेज खाने से मना कर दें तो वह सुसाइड कर लेंगी। इतना कहते ही वह सोफे पर गिर जाती हैं और उनकी स्कर्ट ऊपर हो जाती हैं।
इस पर विकास और पुनीश उन्हें घर में लगे कैमरों की नजर से बचाते हैं।
Wadrobe Malfunction for Shilpa!
— THE REALITY SHOWS ↩ (@TheRealityShows) November 30, 2017
VOOT UNSEEN
ITS FUNNY WATCH pic.twitter.com/VsQxkDpMAt
शिल्पा ने कहा शुक्रिया-
इस घटना के होने पर तीनों जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इतने में शिल्पा विकास से हाथ जोडकर कहती हैं थैंक्यू मेरी इज्जत बचाने के लिए, मैं आपका यह एहसान कभी नहीं भूलूंगी, मैं आपके साथ दो दिन का टीवी शो भी करूंगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App