विकास गुप्ता अंगूरी भाभी की स्माइल पर हुए फिदा, बातों-बातों में कर दिया ये कमेंट!
बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट विकास गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टि रहते हैं। बिग बॉस से ही फेम पाने वाले विकास ने हाल ही में एक एक वीडियो शेयर की है।

बिग बॉस के पुर्व कंटेस्टेंट विकास गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टि रहते हैं। बिग बॉस से ही फेम पाने वाले विकास ने हाल ही में एक एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वह कुछ लाइनें बोलते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि इस वीडियो मे विकास म्यूजिकली चंद लाइने बोलते हुए नजर आ रहे हैं। विकास कह रहे हैं कि तुम्हारी स्माइल कितनी डेंजेरस है तुम्हें पता है। मेरे पास दिल होता तो तेरी स्माइल पर पक्का आ जाता।
View this post on InstagramA post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial) on
विकास गुप्ता टीवी इंडस्ट्री में कई सालों से काम कर रहे हैं। उन्होंने महाभारत, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, किस देश में है मेरा दिल, गुमराह, ये है आशिकी आदि सिरियल्स में काम किया है। साथ ही विकास बिग बॉस सीजन 11 में 2 रनर-अप भी रह चुके हैं।
View this post on InstagramA post shared by Vikas Gupta (@lostboyjourney) on
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App