विकास बहल ने अनुराग और विक्रमादित्य को भेजा नोटिस, सोशल मीडिया पर दोनों से मांफी मांगने को कहा
डायरेक्टर विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को नोटिस भेजा है। विकास बहल ने दोनों को उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट डिलीट करे को कहा है।

डायरेक्टर विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को नोटिस भेजा है। विकास बहल ने दोनों को उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट डिलीट करे को कहा है।
The notice also states that the tweet made by Anurag Kashyap & Vikramaditya Motwane is a result of professional jealousy & with the sole intent to defame #VikasBahl, malign his image & destroy his career. https://t.co/am7LQF4527
— ANI (@ANI) October 10, 2018
साथ ही विकास बहल का कहना है कि ट्वीट डिलीट करने के साथ ही सोशल मीडिया पर ही उनसे मांफी मांगे। विकास आगे कहते हैं कि ऐसा कुछ उनकी इमेज को खराब करने के लिए किया गया है।
विकास ने आगे कहा कि अनुराग और विक्रमादित्य ने प्रोफेशनल जेलेसी, उनकी इमेज को खराब करने और उनके करियर को बर्बाद करने के तहत उनके खिलाफ ट्वीट किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App