फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में विक्की कौशल का नया लुक आया सामने, यहां देखें
इस बायोपिक के वीडियो में विक्की कौशल का नया लुक सामने लाया गया है। इसका फर्स्टलुक पिछले साल लांच किया जा चुका है।

बॉलीवुड के जाने माने फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की डेथ एनिवर्सरी (27 जून 2008) पर ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने विक्की कौशल के नए लुक को दिखाया है। विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में काम कर रहे है।
इसका फर्स्टलुक पिछले साल लांच किया जा चुका है। इस बायोपिक में विक्की कौशल और डायरेक्टर मेघना गुलजार दोबारा से एक साथ काम करते नजर आने वाले है। इससे पहले ये दोनों फिल्म राज़ी में एक साथ काम कर चुके है। इस फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला है और फिल्म को डायरेक्ट मेघना गुलजार कर रही है।
आपको बता दें कि फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ भारतीय सेना के अध्यक्ष थे। 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध में इन्हीं के नेतृत्व में भारत ने जीत हासिल की थी। उन्हें 1973 में फील्ड मार्शल का सम्मान मिला था।
NEW LOOK... On the death anniversary of Field Marshal #SamManekshaw, producer #RonnieScrewvala and director #MeghnaGulzar unveil the new look of #VickyKaushal from the biopic... #VickyKaushal and #MeghnaGulzar team up again, after #Raazi... The first look was launched last year. pic.twitter.com/WQg11fPoqq
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2020