करीना का हॉट अंदाज देख भड़के सैफ, कपड़े बदलने की दी नसीहत
शशांक घोष के निर्देशन में बनी फिल्म वीरे दी वेडिंग 1 जून को सिेनेमाघरों में धावा बोलने को तेयार है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान करीना हॉट और स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं। लेकिन लगता है करीना का ये हॉट अंदाज उनके पति सैफ को पसंद नहीं आया तभी तो उन्होंने करीना को तुरंत कपड़े बदलने की सलाह दे डाली।

शशांक घोष के निर्देशन में बनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को सिेनेमाघरों में धावा बोलने को तेयार है। फिल्म के गानों के व्यूज से ही पता लग रहा है कि वीरे दी वेडिंग देखने को सब बेकरार हैं।
हालांकि फिल्म प्रमोशन के दौरान करीना कपूर खान फिर से अपने पुरने अंदाज में वापस आ चुकी हैं। प्रमोशन के दौरान करीना हॉट और स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं।
@vdwthefilm Music launch 😘 Makeup by @subbu28 Hair by @yiannitsapatori
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on
लेकिन लगता है करीना का ये हॉट अंदाज उनके पति सैफ को पसंद नहीं आया तभी तो उन्होंने करीना को तुरंत कपड़े बदलने की सलाह दे डाली। इस बात का खुलासा खुद करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।
A post shared by Kareena Kapoor Arab FC ❁Veeres (@kareenakapoor.arabiic) on
यहां करीना एक बेहद खूबसूरत ब्लैक ड्रेस में नजर आई लेकिन सैफ को करीना का यह ड्रेस पसंद नहीं आया करीना ने इसके के बारे में बताते हुए कहा, 'जब मैं इवेंट के बाद घर पहुंची तो सैफ ने मुझे देख कर कहा, 'तुमने ये क्या पहन रखा है?' जाओ कपड़े बदलकर आओ'।
करीना ने बताया कि जब उन्होंने सैफ को इवेंट की फोटो दिखाई तो उन्होंने कहा ये अच्छी ड्रेस है। शंशाक घोष की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में करीना के साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया भी नजर आएंगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App