Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

वैलेंटाइन डे 2019 : जान्हवी कपूर का फर्स्ट क्रश, जानें कौन था इनका ‘सांवरिया’

वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को आता है और प्यार का अनोखा अहसास कराता है। आपसे कोई प्यार करे या न करे लेकिन आप उसे मन ही मन प्यार करें तो इस प्यार का अहसास सचमुच बहुत अनोखा होता है। प्यार के इस पहले अहसास में उम्र कोई मायने नहीं रखती, जरूरी नहीं जिससे आप प्यार करें, वह आपकी उम्र का हो, वो आपकी उम्र से काफी बड़ा भी हो सकता है। जान्हवी कपूर बता रही हैं कौन था उनका पहला क्रश...?

वैलेंटाइन डे 2019 : जान्हवी कपूर का फर्स्ट क्रश, जानें कौन था इनका ‘सांवरिया’
X

वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को आता है और प्यार का अनोखा अहसास कराता है। आपसे कोई प्यार करे या न करे लेकिन आप उसे मन ही मन प्यार करें तो इस प्यार का अहसास सचमुच बहुत अनोखा होता है। प्यार के इस पहले अहसास में उम्र कोई मायने नहीं रखती, जरूरी नहीं जिससे आप प्यार करें, वह आपकी उम्र का हो, वो आपकी उम्र से काफी बड़ा भी हो सकता है। जान्हवी कपूर बता रही हैं कौन था उनका पहला क्रश...?

वैलेंटाइन डे स्पेशल : जान्हवी कपूर का फर्स्ट क्रश

बॉलीवुड में मुझे अगर कोई एक्टर सबसे ज्यादा पसंद है तो वह हैं रणबीर कपूर। रणबीर की पहली फिल्म ‘सांवरिया’ जब मैंने देखी थी तभी उनसे क्रश हो गया था। पर्सनली मैं थोड़ी रिजर्व्ड, शर्मीली हूं इसलिए मैंने कभी खुलकर कहा नहीं कि मुझे रणबीर कपूर बेहद पसंद हैं। मुझे रणबीर की शराफत, ड्रेसिंग स्टाइल बहुत पंसद है। पिछले दिनों हम एक पार्टी में मिले थे, उस दौरान उन्होंने मुझे एक्टिंग के टिप्स दिए लेकिन उस वक्त मैं मुस्कुराकर सिर्फ उनको ही देख रही थी। उस समय मुझे वह बहुत हैंडसम लग रहे थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story