विक्की-यामी की ''उरी'' 4 दिन में ही बजट निकालने में हुई कामयाब, ''द एक्सीडेंटल'' का हुआ बुरा हाल
विक्की कौशल और यामी गौतम अभीनीत फिल्म उरी ने पहले वीकैंड शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म उरी ने पहले वीकैंड पर बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कमाई की है।

विक्की कौशल और यामी गौतम अभीनीत फिल्म 'उरी' ने पहले वीकैंड शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म 'उरी' ने पहले वीकैंड पर बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कमाई की है। उरी को रिलीज हुए चार दिन बीत चुके हैं लेकिन उसने तीन दिन में ही बजट निकाल लिया है।
यदि हम उरी के चार दिनों के कलेक्शन की बात करें तो उरी ने करीब 42 करोड़ की कमाई की है। उरी ने तीन दिनों में 35 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें कि उरी ने चौथे दिन 10 करोड़ के करीब कमाई की है। बता दें कि उरी का बजट 25 करोड़ है।
Uri Box Office Collection Day 1: 8 करोड़ 20 लाख
Uri Box Office Collection Day 2: 12 करोड़ 43 लाख
Uri Box Office Collection Day 3: 15 करोड़ 10 लाख
Uri Box Office Collection Day 4: 10 करोड़ (लगभग)
सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म 'उरी' ने पहले हफ्ते 35 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। जबकि अनुपम खेर और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ने तीन दिनों में 11.90 करोड़ की कमाई की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App