Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Urfi Javed ने देर रात सड़क पर पैपराजी से कही ऐसी बात, यूजर्स जमकर कर रहे ट्रोल

एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने ग्लैमरस लुक और अतरंगी ड्रेस स्टाईलस की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। दरअसल, उर्फी पैपराजी के साथ भी हंसी-मजाक के मूड में नजर आती है।

Urfi Javed midnight over drama video viral on instagram watch what said to paprazzi
X

उर्फी जावेद

एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने ग्लैमरस लुक और अतरंगी ड्रेस स्टाईलस के कारण मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है। दरअसल उर्फी पैपराजी के साथ भी हंसी-मजाक के मूड में नजर आती है। हाल ही में एक्ट्रेस का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। उर्फी जावेद अपने नए वीडियो में काफी खुश नजर आ रही है। दरअसल इस वीडियो को लेकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

एक्ट्रेस अपनी नई वीडियो के कारण एक बार फिर चर्चा में आ गई है। बता दें कि उर्फी देर रात बाहर घूमती नजर आ रही है। एक्ट्रेस को कुछ समय बाद पैपराजी मिल जाते है। उर्फी कार में अपनी कुछ दोस्तों के साथ बैठी थी। उस समय पैपराजी उनके फोटो क्लिक करने लगते है तो एक्ट्रेस भी गाड़ी की विंडो से बाहर निकलकर फोटोशूट कराने लग जाती है। तभी उर्फी जावेद पैपराजी से कहती है कि और क्या करु मैं गाडी की छत पर बैठ जाऊ। फिर उर्फी बोलती है पागल हो गए हो यार। एक्ट्रेस इतना बोलकर फिर ड्राईवर को जल्दी चलने के लिए कहती है।



उर्फी को यूजर कर रहे ट्रोल

इस वीडियो में उर्फी काफी ओवर एकसाइटेड है और उर्फी की ये खुशी कुछ लोगों को पसंद नहीं आई। यूजर इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि ज्यादातर लोग इस पर उर्फी को ट्रोल कर रहे, लेकिन उर्फी जावेद अपनी मस्ती में मस्त रहने वाली है। एक्ट्रेस को किसी के कुछ सोचने या कमेंट करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- कोई इतना पागल कैसे हो सकता है।अन्य एक शख्स ने लिखा- नशे में पागल हुई पड़ी है।

और पढ़ें
Next Story