टीवी का छोटा पर्दा आज बन गया बड़ा, जानें ''तारा'' से ''बिग बॉस'' तक का सफर
15 सितंबर 1959 को दिल्ली में टेरेस्ट्रियल टेलीविजन की शुरुआत हुई थी।

भारत में टेलीविजन की शुरुआत इतनी दिलचस्प है कि किसी कहानी से कम नहीं लगती है। 15 सितंबर, 1959 को दिल्ली में टेरेस्ट्रियल टेलीविजन की शुरुआत हुई, लेकिन रेगुलर ट्रांसमिशन की शुरुआत 1965 में ऑल इंडिया रेडियो के साथ मिलकर की गई।
1976 आते-आते टेलीविजन सेवा को रेडियो सेवा से अलग कर दिया गया। इस साल शुरू हुई कोशिशें 1982 में रंग लाईं और राष्ट्रीय प्रसारण की शुरुआत हुई।
इसे भी पढ़े:- TV शो 'महाकाली' के अभिनेता गगन कंग और अरिजीत लवानिया की कार दुर्घटना में मौत
इसी साल देश में कलर टीवी भी आया,लेकिन 1991 में उदारवाद के कदम रखने के साथ ही केबल टीवी का पदार्पण हुआ और टीवी की पूरी दुनिया ही बदल गई।
निश्चित समय पर आने वाला टीवी 24 घंटे का हो गया था। मात्र 100-150 रु. में मनोरंजन की पूरी दुनिया हमारे सामने थी, और रिमोट के एक इशारे पर म्यूजिक चैनल से लेकर धार्मिक प्रवचन तक कुछ भी सुना जा सकता था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App