OMG: नागिन से हुई मौनी राय की छुट्टी, ये है बड़ी वजह
मौनी राय को टीवी के इस फेमस शो से अलविदा कहा जा चुका हैं।

कलर्स चैनल के सबसे लोकप्रिय टीवी शो में से एक नागिन का तीसरा पार्ट जल्द ही आने वाला हैं। लेकिन इस बार नागिन की लीड टीवी एक्ट्रेस रहीं मौनी राय की जगह कोई नया चेहरा दर्शकों को देखने को मिलेगा।
इस डेली शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि की हैं, कि इस शो में लीड रोल के लिए नये चेहरे को कास्ट किया जाएगा।
एकता कपूर ने किया खुलासा-
एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की हैं जिसमें उन्होंने लिखा हैं कि नई नागिन आ चुकी हैं, शो से मौनी राय और अदा खान के बाहर होने के बाद हम शो में नई नागिनों का स्वागत करेंगे। अब बस नागिन 3 का इंतेजार करें।
यह भी पढ़ेंः बिग बॉस में आने वाला हैं नया ट्विस्ट, भाभी जी होंगी घर से बेघर
मौनी राय ने किया कंमेट-
एकता के इस पोस्ट पर मौनी राय ने कमेंट करते हु लिखा कि इस खबर को सुनकर मैं थोड़ी निराश हूं, लेकिन मैं शो में नई नागिन का स्वागत करती हूं।
मौनी के इस कमेंट का एकता कपूर ने जवाब देते हुए कहा कि तुम हमेशा बालाजी परिवार का हिस्सा रहोगी। कई बड़ी चीजे तुम्हारा इंतेजार कर रही हैं।
मौनी राय हुई शो से बाहर-
फिलहाल इन सभी बातों से यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौनी राय को शो से अलविदा कहा जा चुका हैं। मौनी राय के शो से बाहर होने से उनके फैंस जरूर दुखी होंगे।
आपको बता दें कि प्रोडयूसर एकता कपूर का ये डेली शो 2015 से धूम मचा रहा हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App