इस टीवी स्टार की न्यूड फोटो हो गई वायरल, बोले- मैं बहुत शर्मिंदा हूं
टीवी स्टार श्रवण ने यह यह तस्वीर एक शॉर्ट फिल्म के लिए खिचंवाई थी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 April 2017 12:11 PM GMT Last Updated On: 11 April 2017 12:11 PM GMT
फिल्मी दुनिया में हीरोइनों का फोटोज तो वायरल होती ही रहती हैं लेकिन यह पहला मामला है जब किसी हीरो की न्यूड तस्वीर वायरल हो रही हैं। कृष्णदासी सीरियल में नजर आए टीवी एक्टर श्रवण रेड्डी की एक न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक टीवी स्टार श्रवण ने यह यह तस्वीर एक शॉर्ट फिल्म के लिए खिचंवाई है। हालांकि श्रवण ने खुद इस पर अपनी प्रतिक्रियी भी दे दी हैं।
दरअसल श्रवण ने बताया कि वह खुद अपनी इस फोटो के वायरल हो जाने पर शर्मिंदा मसहूस कर रहे हैं। उन्होंने यह तस्वीर एक शॉर्ट फिल्म कर्मा के लिए खिंचवाई हैं।
श्रवण ने भगवत गीता पर बन रही शॉर्ट फिल्म के लिए एक न्यूड पोज दिया है। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह तस्वीर वायरल हो जाएगी।
Actor #ShravanReddy had a nude photo of him going viral. It was reportedly for a short film inspired by the Bhagavad Gita,titled Karma pic.twitter.com/kXVeEpdmyO
— Muvipedia (@muvipedia) April 11, 2017
श्रवण ने बताया कि वह खुद इस पोज को देने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन डायरेक्टर के कहने पर और फिल्म की डिमांड पर उन्हें यह करना पड़ा। खैर जो भी श्रवण की ये नग्न तस्वीर आज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।
लेकिन अब श्रवण को इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह खुद चाहते हैं कि यह तस्वीर वायरल हो और लोग देखें। यह उनकी शॉर्ट फिल्म कर्मा के लिए एक प्रमोशन स्ट्ंट का काम करेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story